रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद अब युद्ध का रूप लेता नज़र आ रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने का एलान किया है। साथ ही यूक्रेन के सैनिकों से हथियार डालने के लिए कहा है। इस मामले में भारत ने एक बार फिर बातचीत से इस मसले को सुलझाने की अपील की है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में एक विस्फोट एक विस्फोट होने की बात कही जा रही है। दूसरी और अमेरिका ने भी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रूस को जवाब देने की चेतावनी दी है।
अमेरिका ने दी चेतावनी – नाटो के साथ मिलकर
देंगे कड़ा जवाब
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने का कहना है – “यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) हमारी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है। जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है।”
Russia's Putin announces a 'military operation' in Ukraine, calls on Ukraine military to 'lay down its arms': AFP pic.twitter.com/jf9M3FU6ir
— ANI (@ANI) February 24, 2022
रूस को चेतावनी देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- “इस हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है। अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे। दुनिया इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगी।” इस मामले में भारत ने एक बार फिर बातचीत से इस मसले को सुलझाने की अपील की है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो दिन पहले ही पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों डोनेत्सक और लुगंस्क की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी और वहां अपनी सेना भेज दी। जबकि यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बुधवार को पूरे देश में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी।