कीव: यूक्रेन रूस युद्ध को एक महीना हो रहा है। यूक्रेन की जमीन पर रूसी कब्ज़े का मंसूबा अभी भी कामयाब होता नज़र नहीं आ रहा है। रूस के फाइटर जेट और मिसाइलों का जवाब यूक्रेन की सेना बराबर से देकर उनके दांत खट्टे किये हुए है। इस बीच यूक्रेन ने रूस के 100 से ज्यादा फाइटर जेट मार गिराने का दावा किया है।
सीएनएन से बातचीत करते हुए यूक्रेन की वायुसेना के एक अधिकारी एंद्रीय ने स्पष्ट किया कि अब जंग में स्थितियां उनके पक्ष में आ रही हैं। उन्होंने बताया- ‘अब स्थितियां शांति की ओर बढ़ रही हैं। शुरुआत में वे अपनी ज्यादा संख्या की वजह से भारी पड़ रहे थे लेकिन अब स्थितियां बेहतर हो रही हैं। कई रूसी पायलटों ने उड़ान भरने से इंकार कर दिया है क्योंकि हम उनको मार गिरा रहे हैं।’
वायुसेना के एक अधिकारी एंद्रीय ने ये भी बताया कि वह अभी रूस में बने सुखोई-27 फाइटर जेट को उड़ा रहे हैं। इस दौरान वे यूक्रेन की सेना को मदद करते हुए मोर्चा संभाले हैं। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में अमेरिका और नाटो देशों से मिला प्रशिक्षण उनके बहुत काम आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका के एफ-15 और एफ-16 फाइटर जेट के साथ कुछ साल पहले अभ्यास किया था। इस दौरान हमने फाइटर जेट को मार गिराने के लिए कुछ तकनीक को ईजाद किया था जो अब काम आ रही है।