सीरिया के मामले में रूस के विशेष दूत ने पूर्वी सीरिया के तेल प्रतिष्ठानों को दमिश्क़ के हवाले किए जाने पर बल दिया है।
मास्को में पत्रकारों से बात करते हुए रूस के विशेष दूत एलेक्ज़ेंडर लावरन्तीफ़ का कहना था कि हम समझते हैं कि तेल के प्रतिष्ठान सीरियाई सरकार के नियंत्रण में होने चाहिए।
रूसी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ने आशा व्यक्त की है कि सीरिया के कुर्द लड़ाके समझौते के अनुसार निर्धारित अवधि के दौरान तुर्की से लगे क्षेत्रों से पीछे हट जाएंगे।
रूस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों ने सोची में होने वाली हालिया मुलाक़ात के दौरान उत्तरी सीरिया के बारे में दस सूत्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के अंतर्गत कुर्द डेमोक्रेटिक फ़ोर्स के पीछे हटने के बाद तुर्की से मिलने वाली सीमाओं का नियंत्रण सीरियाई सेना के हवाले कर दिया जाएगा।