रूस की सशस्त्र सेना प्रमुख ने सीरिया में अमेरिकी सेना को आतंकवादियों की मुख्य समर्थक बताया है।समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार वैलरी ग्रिरामीसोफ़ ने गुरूवार को कहा कि आतंकवादी गुट दाइश के सदस्य केवल फोरात के पूर्व और सीरिया के दक्षिण में हैं और यह क्षेत्र अमेरिकी सेना के नियंत्रण में हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी गुटों के समर्थन से अमेरिका द्वारा संकट उत्पन्न करने का कार्य जारी है।
ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट दाइश के सदस्य अत्तनफ सहित सीरिया के दक्षिण पूर्व में उन क्षेत्रों में हैं जो आतंकवाद से मुकाबले के लिए अमेरिका की अगुवाई में बने तथाकथित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के नियंत्रण में हैं।
सीरिया संकट वर्ष 2011 में आतंकवादी गुटों के व्यापक हमले से आरंभ हुआ था और इन आंतकवादी गुटों को सऊदी अरब, अमेरिका और उसके घटकों का व्यापक समर्थन प्राप्त है और इस हमले का लक्ष्य क्षेत्रीय परिवर्तनों व समीकरणों को इस्राईल के हित में परिवर्तित करना था।