बरेली । रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के घने जंगल में शार्ट सर्किट से लगी आग ने जमकर तबाही मचाई। करीब पांच घंटे तक जंगल में लपटें उठती रहीं। आगजनी में छह-सात सौ पेड़ पौधे जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। गुरुवार करीब 12 विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट हो गया।
बिजली से उठी चिंगारी जंगल में फैल गई। गर्ल्स हॉस्टल के पास ऊंची लपटे उठने लगी। इससे छात्रएं दहशत में आ गईं। हालांकि विवि सुरक्षा विभाग ने दमकल विभाग को सूचना दी। कैंपस में आग की सूचना पर भी दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची। तब तक आग जंगल में फैल चुकी थी। एकमात्र गाड़ी से आग बुझाने का सिलसिला चला। शाम तक करीब 20-25 एकड़ में फैला जंगल जल गया। इससे सैकड़ों पेड़ पौधे नष्ट हो गए हैं।
घास से लाखों का नुकसान: कैंपस में फैले जंगल में घास की नीलामी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि यह घास एक लाख रुपये से अधिक की बिकती। पर आग लगने से घास नष्ट हो गई है। इससे विवि का नुकसान भी हो गया है।
हर साल लगती है आग: परिसर के जंगल में अमूमन हर साल आग लगती है। सैकड़ों पेड़, पौधे और घास फूस नष्ट हो जाती है। फिर भी विवि प्रशासन आगजनी की घटना पर संज्ञान लेने को राजी नहीं है। शायद यही वजह है कि जंगल को सुरिक्षत रखने का कोई प्लान तैयार नहीं हो सका।
वन विभाग ने भेजा नोटिस: सूत्रों की मानें तो विवि में आग की घटना पर वन विभाग ने नोटिस भेजकर आग लगने का कारण जाना है। क्योंकि आग से कई तरह के जीव जंतु और पेड़ पौधों की क्षति हुई है।