28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेगा। इस सिक्के पर नए संसद भवन की तस्वीर और उसका नाम लिखा होगा।
नए संसद भवन का उद्घाटन दो दिन बात यानी 28 मई को होगा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक यह 75 रुपए का गोलाकार सिक्का 44 मिलीमीटर क्षेत्रफल का होगा। इस सिक्के के किनारों पर 200 कंगूरे बने हैं। सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक का मिश्रण है।
सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची के अनुसार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस सिक्के पर अशोक स्तंभ के अलावा सत्यमेव जयते लिखा होगा सिक्के की बांयी ओर देवनागरी भाषा में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा।इसके नीचे संसद भवन परिसर की तस्वीर बनी होगी।
New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार, जानिए क्या है इसमें खास #NewParliamentBuilding#75RupeesCoinhttps://t.co/4wZmPVzcLl
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 26, 2023
गौरतलब है कि 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था। संसद भवन के इस नए परिसर की लागत निम्न 861 करोड़ रुपए अनुमानित की गई थी जबकि इसके निर्माण में बाद में 1200 करोड़ रुपए का खर्च आया।
इस संसद भवन का उध्गाटन आगामी 28 मई को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। इस पर भी काफी विवाद है। विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन कराने की मांग कर रही हैं। इसके चलते करीब 20 विपक्षी पार्टियों ने संसद भवन के नए परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है।