कोलकाता पुलिस ने अभिनेत्री रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया है। रूपा पर आरोप है कि उन्होंने पॉकेटमारी की है जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया। इससे पहले रूपा निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा कर ख्याति बटोर चुकी हैं।
कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर समारोह में पुलिस ने एक महिला को डस्टबिन में पर्स फेंकते हुए देखा जिसके बाद पुलिस को महिला पर शक हुआ। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अभिनेत्री के पास कई ऐसे पास मौजूद है जिसमें कुल मिलाकर 75000 रुपए बरामद हुए। पूछताछ के दौरान अभिनेत्री ठीक तरह से सफाई नहीं दे पाई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। बिधानगर पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया। यह घटना 12 मार्च की है।
पुस्तक मेला में पॉकेटमारी के आरोप में अरेस्ट हुईं एक्ट्रेस रूपा दत्ता, बैग से मिली इतनी रकम#RupaDutta #RoopaDutta #AnuragKashyap #BengaliActress https://t.co/BTyPg6cdZl
— PeepingMoon (@PeepingMoon) March 14, 2022
साल 2020 में रूपा ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। रूपा ने कहा था कि अनुराग ने उन्हें फेसबुक पर गलत और अश्लील सन्देश भेजे। जांच में पाया गया कि वह कोई कई अन्य व्यक्ति था जिसका पहला नाम अनुराग था.