कर्णप्रयाग : विधानसभा चुनावों के बीच सडक़ हादसे में बसपा प्रत्याशी की मौत हो गई। गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रही एक कार चटवापीपल के पास खाई में गिर गई। Road accident
उसमें सवार बसपा प्रत्याशी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इसके कारण कर्णप्रयाग विधानसभा सीट का चुनाव स्थगित कर दिया जाएगा ।
रविवार रात बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी (40) निवासी बदरखंड दो अन्य लोगों के साथ कार से गौचर से कर्णप्रयाग जा रहे थे।
इस दौरान चटवापीपल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
इस हादसे में कुलदीप की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से इन सभी को कार से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद परिजनों और पार्टी समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। प्रत्याशी के निधन की सूचना निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।
उत्तराखंड की 70 विधानसीटों सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है लेकिन अब बीएसपी प्रत्याशी की मौत के बाद राज्य की 69 सीटों पर ही वोट डाले जाएंगे। कर्णप्रयाग सीट से चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।