पुणे, धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका लगा पुणे को दिलाई हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत. राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद पर रोमांचक जीत दर्ज की. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( नाबाद 61, 34 गेंदों पर ) की धमाकेदार पारी की बदौलत पुणे ने अपने होम ग्राउंड पर 4 विकेट पर 179 रन बना 6 विकेट से जीत हासिल की. धोनी के अलावा ओपनर राहुल त्रिपाठी (59 रन) ने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली. इस जीत के साथ ही पुणे लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया. जबकि हैदराबाद तीसरे पायदान पर बरकरार है.फिनिशर की भूमिका में एक बार फिर चमके धोनी मैन ऑफ द मैच रहे.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट को जीत तक ले गए धोनी
धोनी ने 29 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. जिसमें उनके तीन छक्के शामिल रहे. आखिरी गेंद पर जीत के लिए पुणे को 2 रन की जरूरत थी. धोनी ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया. धोनी के साथ मनोज तिवारी 17 रन बनाकर लौटे. राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से राहुल त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 15 के स्कोर पर रहाणे ( 2 रन) को बिपुल शर्मा ने सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच कराया. राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक पूरा किया. आखिरकार राशिद खान को सफलता मिली. उन्होंने 87 के स्कोर पर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ (27 रन) को बोल्ड किया. लेकिन राहुल (59 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए, वे 98 के स्कोर पर रन आउट हुए. एमएस धोनी और बेन स्टोक्स की साझेदारी चल नहीं पाई. स्टोक्स (10 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने पैवेलियन भेजा, 121 के स्कोर पर पुणे का चौथा विकेट गिरा.
जीत के लिए सनराइजर्स ने दिया था 177 का टारगेट
सनराइजर्स हैदराबाद ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 176/3 रन बनाए. एम. हेनरिक्स ( नाबाद 55 रन) के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज रंग में नहीं दिखा. हेनरिक्स इस आईपीएल में नीतीश राणा के बाद तीन अर्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. पुणे की ओर से डैन क्रिस्टियन सबसे किफायती रहे. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उनके अलावा इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली.
हेनरिक्स ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
आखिरी ओवर में हेनरिक्स (55 रन, 28 गेंदों में ) और दीपक हुड्डा (19 रन) 15 रन जोड़े. जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. हेनरिक्स ने रनरेट बढ़ाने की भरपूर कोशिश की. उन्हें इसमें सफलता भी मिली. हेनरिक्स ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए. 84 के स्कोर पर हैदराबाद को पुणे ने दूसरा झटका दिया. डैन क्रिस्टियन ने तेज खेल रहे विलियम्सन (21 रन) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इस मैच रंग में नहीं दिखे डेविड वार्नर (43 रन, 40 गेंदों पर ) को जयदेव उनादकट ने बोल्ड कर दिया. 129 के स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा.