जकार्ता: इंडोनेशिया में पेट्रोलियम उत्पादों में 30 प्रतिशत की वृद्धि ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है, जिसमें गुस्साए लोगों ने आगजनी और दंगे किए हैं।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर इंडोनेशिया में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राजधानी जकार्ता समेत सभी बड़े शहरों में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया और सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया।
इंडोनेशिया के सुराबाया, मकासर, केंदरी, एच और योग्याकार्ता शहरों में भी गुस्साए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पुलिस वैन में आग लगा दी।
इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं। विपक्षी दलों और प्रदर्शनकारियों ने भी सरकार से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की।
वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला मुश्किल हालात में किया गया। सरकार के पास कोई विकल्प नहीं था। बढ़ती वैश्विक कीमतों को सब्सिडी देना असंभव है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में कई सालों से सरकार लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोलियम की कीमतों पर भारी सब्सिडी देती रही है, लेकिन अब अचानक इसमें 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है।