रियो डि जेनेरियो। भारतीय पॉवरलिफ्टर फरमान बाशा गुरुवार को रियो पैरा ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। बाशा पैरा ओलंपिक खेलों की पुरुष 49 किग्रा स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने तीन प्रयास में सर्वाधिक 140 किग्रा वजन उठाया और पदक हासिल नहीं कर पाए। rio paralympics 2016
वियतनाम के कोंग वान ली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 181 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। जोर्डन के उमर करादा को सिल्वर जबकि हंगरी के नंदोर तुंकेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। बाशा एशियाई पैरा खेलों में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। 2010 के ब्रॉन्ज मेडल विजेता बाशा के मेडल का रंग तब बदल गया जब सिल्वर मेडल जीतने वाला खिलाड़ी डोपिंग का दोषी पाया गया।
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनें- क्लिक करें
# rio paralympics 2016