रियो। ओलंपिक बैडमिंटन में महिला सिंगल्स मुकाबलों में देश की नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल और पीवी सिंधू ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। जबकि महिला डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोनप्पा को पहले मैच में जापान के हाथों शिकस्त मिली। इसके अलावा पुरुष डबल्स मुकाबलों में भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को भी पहले मुकाबले में हार मिली। मुश्किल से जीतीं सायना नेहवाल
बीजिंग ओलंपिक की ब्रांज मेडलिस्ट सायना नेहवाल ने रियो में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। सायना ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान देश की खिलाड़ी लोहान्नी विसेंट को एक मुश्किल मुकाबले में मात दी। सायना ने दुनिया की 73वीं नंबर की खिलाड़ी विसेंट को 21-17,21-17 से हराया। दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लेकिन जीत सायना के नाम रही, सायना का अगला मुकाबला दुनिया की 74वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी यूक्रेन की मरिजा यूलीटीना से होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी। वी। सिंधु ने भी रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के अपने पहले मैच में जीत हासिल की। सिंधु ने रियोसेंट्रो के पवेलियन-4 में हुए मुकाबले में हंगरी की खिलाड़ी सारोसी को एक तरफा मुकाबले में सीधे गेमों में 21-8, 21-9 से हराया। सिंधू का अगला मुकाबला कनाडा की मिचेली ली से होगा। इस मुकाबले में सिंधू का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
बैडमिंटन के महिला डबल्स मुकाबलों में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को रियो ओलंपिक के महिला डबल्स के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जोड़ी को जापान की मिसाकी माटसुटोमो और अयाका ताकाहाशी ने एक तरफा मुकाबले में 21-15, 21-10 से मात दी। जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को पहला गेम में 19 मिनट और दूसरे गेम में सिर्फ 17 मिनट हराया। पहली बार के बावजूद भारतीय जोड़ी अभी पदक की दौड़ से बाहर नहीं हुई हैं और उन्हें ग्रुप-ए में अभी दो और मुकाबले खेलने हैं। भारतीय जोड़ी अब शुक्रवार को नीदरलैंड्स की एफी मस्केंस और सेलेना पीक की जोड़ी से और शनिवार को थाईलैंड की पुटिटा सुपारिजाकुल और सैपसीरी टेराटानाकाई की जोड़ी से भिड़ना है।
मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी को रियो ओलम्पिक के पुरुष युगल वर्ग के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतीयावान की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-18, 21-13 मात दी। मनु और सुमित की जोड़ी को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को चीन के बिआओ चाई और वेई होंग की जोड़ी के खिलाफ खेलना है।