कोलकाता नाइटराइडर्स ने कल खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस यादगार शिकस्त दे डाली।कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नौ अप्रैल को गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता की अच्छी शुरुआत के बाद राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच का रुख बदल दिया। एक समय लगा कि मैच पूरी तरह से गुजरात के पाले में है। मगर कोलकाला की टीम से रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया।
अंतिम ओवर में उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लिया तो पांच गेंद पर कोलकाता को 28 रन बनाने थे। इस स्टेज पर रिंकू ने अंतिम पांचों गेंद पर छक्का लगाते हुए हारा हुआ मैच अपने कब्ज़े में कर लिया।
गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन जोड़े। सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया। कोलकाता की शुरुआत कमज़ोर रही और टीम ने 28 रन पर दो विकेट गवां दिए। यहाँ पर वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मज़बूती दी। वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हुए जबकि नीतीश राणा ने 45 रन बनाए।
रिंकू सिंह के छह छक्कों ने पलटी बाज़ी, गुजरात के जबड़े से आखिरी ओवर में छीन लिया मुक़ाबला https://t.co/ED6GVMbQyp
— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 9, 2023
जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 राण चाहिए थे और मैच साफ एकतरफा नज़र आ रहा था। इस समय रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
मुश्किलों में तपकर रिंकू सिंह बने खरा सोना, कभी मिला था पोंछा लगाने का काम, अब पांच सिक्स जड़कर चमकाया अपना नाम #IPL2023 #RinkuSingh #KKRvsGT https://t.co/Sz3pGX0QCL
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 9, 2023
जहाँ गुजरात के लिए राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक से मैच का रुख बदला था वहीँ रिंकू सिंह ने इसे वापस अपने पाले में ला दिया।