CBSE 10th result 2018: ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा भी रिजल्ट देखने के कई ऑप्शन हैंनई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 29 मई, हालांकि पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित होगा.
अभिभावक Class 10th Result CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट NIC होस्टेड रिजल्ट पोर्टल (www.cbseresults.nic.in), गूगल सर्च पेज, बिंग सर्च पेज, SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्प और Umang ऐप्प पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. हालांकि रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद रिजल्ट पोर्टल कुछ स्लो हो सकते हैं.
गूगल रिजल्ट पेज करीब एक घंटे के लिए एक्टिवेट रहेगा. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट की SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्प की मदद से रिजल्ट ऑफलाइन रहकर भी चेक किया जा सकता है. इस ऐप्प की मदद से स्टूडेंट अपनी डिटेल को पहले से ही रजिस्टर करा सकते हैं और फिर उन्हें रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा.