नयी दिल्ली, 22 अप्रैल : राजधानी में एक सड़क दुर्घटना में घायल जानी-मानी पत्रकार और दि प्रिंट हिन्दी की संपादक रेणु अगल का कल देर रात उपचार के दौरान अस्पताल में निधन हो गया।
रेणु अगल इस माह के शुरू में एक दुर्घटना का शिकार हो गयीं थीं और उनके सिर में गंभीर चोटें आयीं थीं जिसके बाद से वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं।
दि प्रिंट हिन्दी की संपादक रेणु अगल नहीं रहीं https://t.co/zBssZYc31Y via @NewsNasha #ThePrintHindi
— NewsNasha (@newsnasha) April 22, 2021
उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। भारतीय प्रेस क्लब, महिला प्रेस क्लब, विभिन्न पत्रकार संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पढ़ीं रेणु अगल समाचार एजेंसी यूनीवार्ता और फाइनेंशियल एक्सप्रेस में काम करने के बाद 1996 में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (बीबीसी) की हिन्दी सेवा में बतौर प्रोड्यूसर शामिल हुईं और जल्द ही उन्होंने एक प्रभावशाली पहचान स्थापित कर ली। बीबीसी के बाद उन्होंने पेंग्विन इंडिया और जगरनॉट प्रकाशन समूहों में हिन्दी की संपादक के रूप में काम किया। इस समय वह वेबसाइट दि प्रिंट के हिंदी संस्करण की संपादक थीं।