भारतीय स्टेट बैंक में पोस्ट के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहाँ पर 2 हजार पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के इच्छुक उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाना होगा।
भारतीय स्टेट बैंक के इस भर्ती अभियान के तहत 2 हजार पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितम्बर है।
कौन कर सकता है अप्लाई
एसबीआई में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
कैसे होगी चयन प्रक्रिया
एसबीआई द्वारा निकाले गए इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को चयन हेतु प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा पास कर लेने वाले उम्मीदवार को साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चरण-II तथा चरण-III की परीक्षा में अलग-अलग सफलता प्राप्त करनी होगी। अंतिम योग्यता लिस्ट तैयार करने के लिए चरण-III में प्राप्त नंबर भी जोड़े जाएंगे।
SBI PO Notification 2023 Out
Vacancies: 2000 Posts.
Click on the link for details: https://t.co/ymcfhhcAIx
Last Date: 27 Sept. 2023#job #govtjobs #sbijobs #sbipo pic.twitter.com/Gpp9VhWo6I— Govt Jobs Portal – Latest Govt Jobs in India (@Jobsportalforu) September 6, 2023
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के होम पेज पर जाए।
यहाँ करियर टैब में जाए।
अब एक नया पेज खुलेगा इस पर पीओ आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
अब लॉगइन करें।
इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर फॉर्म सबमिट करें।
अब उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करे आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल ले।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।