मुंबई: रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद का निधन हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन रविवार सुबह 4 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, राम मुखर्जी पिछले कई दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे.
लंबी बीमारी के बाद रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर जुहू स्थित घर में लाया जाएगा, इसके बाद दोपहर 3 बजे विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मालूम हो कि राम मुखर्जी हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर्स में से एक थे. वे मुंबई स्थित हिमालया स्टूडियो के फाउंडर भी थे.
हम हिंदोस्तानी (1960) और लीडर (1964) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राम मुखर्जी ने 1996 में बेटी रानी मुखर्जी की डेब्यू बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ को डायरेक्ट किया था. इसके बाद 1997 में रानी मुखर्जी ने ‘राजा की आएगी बारात’ से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी. इसे राम मुखर्जी के होम प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनाया गया था. बता दें, राम मुखर्जी की पत्नी कृष्णा प्लेबैक सिंगर हैं और उनके बेटे राजा एक्टर और डायरेक्टर हैं.