मुंबई: रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी के कार्यक्रम कल से शुरू हो गये और रणबीर की मां नीतू कपूर तथा बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने इस बात जानकारी दी कि बांद्रा के पाली हिल स्थित ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में आज दोनों की शादी होगी।
सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ी ख़बरों का सैलाब है। इस बीच नीतू कपूर, रिद्धिमा, महेश भट्ट, उनकी बहन पूजा भट्ट सहित फिल्म जगत के दोस्त खास तैयारी के साथ ‘वास्तु’ पहुंचे।
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: रणबीर-आलिया की शादी की रस्में शुरू, आज लेंगे 7 फेरे, 'वास्तु' पहुंचे फैमिली मेंबर#AliaRanbirWedding https://t.co/tceX6J9tJr
— Navjivan (@navjivanindia) April 14, 2022
शादी समारोह से की जानकारियां और तस्वीरें लेने के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी इमारत के बाहर एकत्रित रहे और वहां आने वाले मेहमानों की तस्वीरें खींचने में व्यस्त रहे।
इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतिज़ाम हैं। आलिया के सुरक्षा प्रभारी युसुफ इब्राहिम के अनुसार टीम को चार-पांच दिनों तक सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है।