चेन्नई। दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली रिलीज हो गई है। आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि चेन्नई के एक थियेटर में सुबह 4 बजे ही कोई फिल्म रिलीज हो गई। लेकिन रजनीकांत की फिल्म के लिए ये हुआ है। कबाली की टिकट लेने के लिए रात से ही लोग टिकट काउंटर पर जमा हो गए थे।
जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उन्होंने चेन्नई में हंगामा भी किया है।रजनीकांत के फैन्स ने टिकट नहीं मिलने पर कासी थियेटर में फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। जिनको टिकट नहीं मिला उनका आरोप है कि फिल्म के प्रोड्यसर ने थियेटर मालिक के साथ मिलकर सारे टिकट कंपनियों को दे दिये। काउंटर पर टिकट मिले ही नहीं। हालांकि जिनको टिकट मिल गए उन्होंने थियेटर के अंदर फिल्म देखने से पहले जश्न मनाया।
तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई ‘कबाली’ के लिए दक्षिण भारत में कई कंपनियों ने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है। फैंस में रजनीकांत के लिए क्रेज किस कदर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आधी रात करीब 3 बजे ही रजनीकांत के फैन्स का हुजूम ‘कबाली’ के पहले शो के लिए सिनेमाघर के बाहर जुट चुका था। रजनीकांत और उनकी फिल्मों के लिए लोगों में दीवानगी ऐसी है कि कबाली की रिलीज वाले दिन यानी आज चेन्नई और बेंगलूरू जैसे शहरों में कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित करते हुए अपने दफ्तर बंद किए हैं। कुछ कंपनियों ने तो बाकायदा अपने कर्मचारियों को कबाली के टिकट तक मुहैया कराए हैं।
कबाली के लिए इस जबरदस्त क्रेज के बीच सोशल मीडिया पर एक मजाक भी खूब चल रहा है कि सलमान, शाहरुख और आमिर अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए छुट्टियां ढूंढ़ते हैं लेकिन रजनीकांत जिस दिन अपनी फिल्म रिलीज करते हैं उसी दिन छुट्टी हो जाती है। रजनीकांत ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है लेकिन पिछले कई साल से वो बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं बावजूद इसके मुंबई जैसे शहर में भी लोग उनकी अदाकारी का नया अंदाज देखने के लिए उतावले दिखे।
दक्षिण भारत के कई शहरों में कबाली की अगले 4 से 5 दिन की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है. अकेले केरल में कबाली 306 स्क्रीन पर और मुंबई में 275 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. जबकि देश भर में 4 हजार स्क्रीन पर इसे रिलीज किया जा रहा है।
65 साल के हो चुके हैं रजनीकांत और उनके जैसे गिने चुने सितारे ही हैं जिनका जादू अब भी इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रजनीकांत की कई फिल्मों ने कमाई के बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उनकी नई फिल्म ‘कबाली’ क्या नया कमाल दिखाएगी ये तो कुछ दिन बाद ही पता चलेगा।