मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव लड़ना लगभग तय है। अमेठी से राहुल गांधी के नाम से ऑनलाइन नामांकन फॉर्म खरीदे जाने की खबर है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि राहुल शुक्रवार को यहाँ से अपना नामांकन भर सकते हैं।
ख़बरों के मुताबिक़, आज सुबह अमेठी पहुंचे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा का कहना है कि ‘गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेगा। उन्हीं के इंतजार में सभी लोग बैठे हैं।’
किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सारी तैयारियां राहुल गांधी के लिए ही की जा रही हैं, किसी दूसरे शख्स के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि गांधी परिवार का सदस्य ही अमेठी से चुनाव लड़े।
राहुल गांधी अमेठी से ही लड़ेंगे चुनाव: सोनिया के प्रतिनिधि शर्मा ने कहा-'गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेगा; प्रियंका रायबरेली से लड़ सकती हैं चुनाव #RahulGandhi #PriyankaGandhi #Amethi #LokSabhaElections2024 #Electionwithbhaskarhttps://t.co/SKCftKNqc7 pic.twitter.com/lUvQjEKe4Q
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 2, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स अमेठी के कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह के हवाले से भी यह खबर दी जा रही है कि राहुल गांधी ने अपना नामांकन पत्र ऑनलाइन ले लिया है। उनके मुताबिक़ राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ नामांकन के लिए पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि अमेठी लोकसभा सीट से अभी तक तकरीबन 18 उम्मीदवारों की तरफ से 23 सेट में नामांकन दाखिल किया गया है। आज बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में जयसिंह, तनवीर अहमद, राजेश बहादुर सिंह ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।