नई दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और उसके बाद उन्होंने जो किया वो सबके लिए हैरतअंगेज था। दरअसल भाषण समाप्त करने के बाद राहुल पीएम नरेंद्र मोदी की सीट पर गए और उन्होंने पीएम को जोर की झप्पी दे डाली।
कांग्रेस को आज इस चर्चा के लिए 38 मिनट दिए गए थे। इन 38 मिनट का राहुल गांधी ने भरपूर प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आप चाहे कितना भी गाली दे लो लेकिन मेरे अंदर आपके प्रति प्रेम है। यही कांग्रेस की भावना है। यह भावना आपके अंदर भी है और मैं आप सबके अंदर से इस भावना को निकालूंगा और आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा।
राहुल ने कहा, “मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए ‘पप्पू’ हूं। लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं।”
इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद बीजेपी तो क्या कांग्रेस के भी किसी नेता को नहीं होगी। अपना भाषण समाप्त कर राहुल तेजी से चलकर पीएम मोदी की सीट तक पहुंचे। उनसे हाथ मिलाया और उनको गले से लगाया। पीएम मोदी इस अप्रत्याशित मिलन से चौंके। लेकिन इसके बाद उन्होंने जाते हुए राहुल को रोका और उन्हें गले से लगाया।