नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में पत्थर फेंकने की घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला किया है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने शनिवार को संसद भवन परिसर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रथम श्रेणी की एसपीजी सुरक्षा प्राप्त राहुल गांधी को सुरक्षा देने में केंद्र तथा राज्य सरकार असफल रही है।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा तथा कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे राजनीतिक साजिश बताया और इसकी जांच कराने की मांग की। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि करीब डेढ़ किलोग्राम की ईंट तथा कंकरीट के टुकड़े को फेंककर राहुल गांधी पर शुक्रवार को उस समय जानलेवा हमला किया गया जब वह गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के धनेरा में कुछ पीडि़तों से मिलने के बाद काफिले के साथ निकल रहे थे।
धनेरा के मोड़ पर उनकी कार पर पत्थर फेंका गया जिससे कार की पीछे की खिडक़ी पर लगा शीशा टूट गया और पत्थर कार की सीट पर जा गिरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगली सीट पर बैठे थे और उनकी खिडक़ी का शीशा खुला हुआ था। हमले के लिए आरएसएस और भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। जल्द ही गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं और राहुल गांधी वहां प्रचार के लिए जाएंगे इसलिए राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस में वह पत्थर भी दिखाया जिसे फेंका गया था।