प्रमुख स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल का कहना है कि वह विंबलडन चैंपियनशिप में खेलना चाहते हैं लेकिन अगर उन्हें पैर की समस्या के लिए इंजेक्शन की जरूरत पड़ी तो ऐसे में वह खेलना जारी नहीं रख सकेंगे।
22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके राफेल नडाल का कहना है कि पैर की बीमारी का स्थायी इलाज कराने के बाद उनका इरादा विंबलडन खेलने का है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें खेलने के लिए अपने बाएं पैर में बार-बार इंजेक्शन लगाने की जरूरत पड़ी तो वह खेलना जारी नहीं रखेंगे।
नर्व पेन को कम करने के लिए राफेल नडाल ने पिछले हफ्ते इलाज कराया था। 36 वर्षीय टेनिस स्टार ने कहा कि प्रशिक्षण का अंतिम सप्ताह तय करेगा कि उनके पास विंबलडन खेलने का एक और मौका है या नहीं।
उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि वह अब एक हफ्ते से चलते समय उन्हें लंगड़ाना नहीं पड़ रहा है। नडाल सोमवार को लंदन पहुंचेंगे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।