मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 60 ओवर में महज 178 रन बना कर आलआउट हो गई। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने इतिहास रच दिया हैं। विकेटों के मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया हैं।
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज अश्विन ने पहली पारी में 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में अश्विन ने तीसरा और पांचवां विकेट लिया तो वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। मोहाली टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर आर अश्विन ने छह विकेट लिये।
आर अश्विन ने मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन के 436 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपने 85वें मैच में कपिल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। लेग स्पिनर अनिल कुंबले के 132 मैचों में 619 विकेट लेने के बाद अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 93 विकेट के लेकर आर अश्विन पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पैट कमिंस के नाम 92 विकेट हैं। तीसरे स्थान पर 83 विकेट के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड मौजूद हैं। 73 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी चौथे स्थान पर रहे। पांचवें पायदान पर 73 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लियॉन ने जगह बनाई है। इसके बाद लिस्ट में मोहम्मद शमी (67) छठवें ,कगिसो रबाडा (67) सातवें, जसप्रीत बुमराह (66) आठवें, शाहीन अफरीदी (64) नौवें और काइल जेमिसन (63) दसवें पायदान पर हैं।
आर अश्विन ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 20 मैचों की 38 पारियों में 93 विकेट झटके हैं। इस दौरान आर अश्विन ने 4 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाएगा।