रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंदी एलेक्सी नवलनी के लापता होने की ख़बरें ज़ोर पकड़ रही हैं। उनके वकील का बयान है कि 6 दिसंबर से उनकी नवलनी से मुलाक़ात नहीं हो सकी है। इस खबर ने नवलनी के सहयोगियों को भी चिंता में डाल दिया है और वह उनके गायब होने का दावा कर रहे हैं।
रूस में अगले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसमे वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से अगले छह वर्षों के कार्यकाल के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। ऐसे में चुनाव से पहले व्लादिमीर पुतिन के सबसे मुखर आलोचक और प्रतिद्वंदी एलेक्सी नवलनी के लापता होने की सूचना से उनके सहयोगी चिंतित हैं।
नवलनी को अगस्त में 19 वर्ष कैद की अतिरिक्त सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें पूर्वी मॉस्को के व्लादिमीर क्षेत्र में आईके-6 पीनल कॉलोनी में रखे जाने की सूचना थी, मगर अब उन्हें वहां से हटाए जाने की बात कही जा रही है।
जेल से गायब हुए पुतिन के आलोचक नवलनी, क्रेमलिन को नहीं है 'कोई जानकारी'#Russia #WorldNews https://t.co/nUlLz92Jni
— Zee News (@ZeeNews) December 16, 2023
नवलनी के सहयोगी लिओनिड वोल्कोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह जीरो प्रतिशत संयोग है और सौ फीसद क्रेमलिन का सीधा मैनुअल सियासी नियंत्रण है। आगे उन्होंने लिखा कि पुतिन सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी आवाज न सुनी जा सके।
रूस में 15 से 17 मार्च 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होना है। यह रूस का आठवां राष्ट्रपति चुनाव होगा और अगर पुतिन यह चुनाव जीत जाते हैं तो वह साल 2030 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे।
नवलनी द्वारा वर्ष 2011 में पुतिन की पार्टी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाये जाने पर उन्हें 15 दिन के लिए जेल में बंद कर दिया गया था। इसके बाद से उन्हें कई बार कारावास में डाला जा चुका है।
एलेक्सी नवलनी कई आरोपों में अपनी सजा काट रहे थे। नवलनी को गबन और अदालत की अवमानना के आरोपों में दोषी पाया था और वह अगस्त में 19 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद से जेल में थे। नवलनी पहले से ही साढ़े 11 साल की सजा काट रहे थे।
1 Comments
Pingback: पुतिन के कट्टर आलोचक और विपक्षी नेता की जेल में रहस्यमय तरीके से मौत - Naqeeb News