मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने सीरिया की स्थिति पर चर्चा की है।
यह जनकारी रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को दी। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया- “सऊदी की पहल पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के बीच फोन पर बातचीत हुई।
इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों विशेष रूप से सीरिया और फारस की खाड़ी की स्थिति पर चर्चा की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न स्तरों पर संपर्कों को जरी रखने पर सहमति व्यक्त की।”
बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन + समझौते को लागू करने तथा ऊर्जा बाजार की स्थिरता के लिए समन्वय जारी रखने का इरादा व्यक्त किया। साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तथा सऊदी अरब में रूस द्वारा विकसित स्पूतनिक वी वैक्सीन के इस्तेमाल के मुद्दे पर भी चर्चा की।