दिल्ली में IIFS द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रोफेसर हैदर अब्बास, विभागाध्यक्ष, इमर्जन्सी मेडिसिन KGMU को “भारत गौरव” अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड पाने वाले वे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के दूसरे डॉक्टर है। इससे पूर्व या अवार्ड डॉक्टर सूर्यकांत जी को मिला था।
प्रोफेसर हैदर अब्बास समाज में काफी प्रतिष्ठित हैं और उनको बड़ी प्रसिद्धि प्राप्त है.
प्रोफेसर हैदर अब्बास को अब तक जो भी दायित्व सौंपा गया उसमे वह पूरे उतरे और जटिल रोगियों को ठीक करने में उनको बड़ी कामयाबी मिली है.
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेण्टर के वो इंचार्ज हैं और उनकी कुशलता का यहाँ भी डंका बज रहा है.
इसके पूर्व भी प्रोफेसर हैदर अब्बास को समाज के विभिन्न पुरस्कारों से सुशोभित किया जा चूका है .