न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2024 रेड कार्पेट कार्यक्रम के बाहर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन और नारे लगाए गए।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी में पिछले 7 महीने से जारी युद्ध को खत्म करने की मांग करते हुए एक रैली भी निकाली। इस मामले में न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कथित तौर पर कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।
मेट गाला की गिनती एक बेहद प्रतिष्ठित ईवेंट के रूप में होती है। हर साल मई में इसका आयोजन किया जाता है। दुनियाभर से कई मशहूर सितारे इस खास मौके का साक्षी बनने के लिए आते हैं।
बताते चलें कि मेट गाला 2024 का आयोजन न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया गया है और इसी के सामने हजारों फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालते हुए गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
Numerous marchers for Gaza arrested near the Met Gala just now. pic.twitter.com/IxkyzcrFVj
— PRO_NYC (@protest_nyc) May 6, 2024
इस प्रदर्शन को भी छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलनों का हिस्सा ही माना जा रहा है, जिसमें कोलंबिया विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय सक्रियता के केंद्र बने हुए हैं।
इस दौरान गाजा संघर्ष के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहने वाले कोलंबिया विश्वविद्यालय ने देश भर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच सोमवार को अपना मुख्य ग्रेजुएशन समारोह रद्द कर दिया। इस फैसले से देशभर के कैंपस में हलचल का माहौल रहा।
गौरतलब है कि हमास के युद्धविराम प्रस्तावों पर सहमति जताने के बाद इजरायल ने राफा पर लगातार हमले करते हुए कई फिलिस्तीनियों को शहीद कर दिया है।
पिछले कुछ दिनों से गाजा में इजरायली अत्याचारों के खिलाफ विभिन्न अमरीकी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
इतना ही नहीं, हावर्ड सहित आयरलैंड में ट्रिनिटी कॉलेज, बांग्लादेश में ढाका विश्वविद्यालय, इराक में बगदाद विश्वविद्यालय, कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय और ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में भी गाजा समर्थक और इजरायल विरोधी प्रदर्शन जारी हैं।