प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लोगों को एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में “सीधा समर्थन” माँगा है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार की अथक मेहनत का ज़िक्र करते हुए जनता से उन्हें सीधे समर्थन देने की अपील की है। जैसा कि उन्होंने “2014 और 2019 में” भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया था।
पत्र में दिए गए नारे का सन्देश इस तरह है- “मोदीजी को सीधा समर्थन दें, बीजेपी को वोट देकर एमपी में जिताएं।” इस पत्र के शीर्ष पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ दिए कैप्शन में लिखा है- “एमपी के मन में मोदी”।
प्रधानमंत्री के इस पत्र में ऊपर और नीचे उनकी तस्वीर है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और शिवराज सिंह चौहान के साथ नौ अन्य वरिष्ठ नेता भी इसमें नज़र आ रहे हैं। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और वी.डी. शर्मा को देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का मध्य प्रदेश की जनता के नाम पत्र। pic.twitter.com/gaI09yOAVW
— BJP (@BJP4India) October 19, 2023
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए लिखा है- “मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है, जिसके कारण 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई। मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।”
आगे प्रधानमंत्री ज़िक्र करते हैं- “इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार की अथक मेहनत के परिणामस्वरूप आज मध्य प्रदेश में 5 लाख किमी से अधिक सड़कों का निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक की आर्थिक विकास दर, 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हज़ार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देखकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।”
प्रधानमंत्री को सीधा समर्थन पहुँचाने और भाजपा को विजयी बनाने के लिए पत्र के अंत में एक फ़ोन नंबर भी दिया गया है। इस नंबर पर मिस्ड काल करके समर्थक अपना समर्थन जता सकते हैं।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होंगे जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।