प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी रोजगार मेले के अंतर्गर तकरीबन 71 हजार नियुक्ति पत्र देंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक़ पीएम मोदी इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित करेंगे। इससे पूर्व अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत 75 हज़ार नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए नियुक्तियों को नियुक्ति पत्रों की भौतिक प्रतियां देश भर के 45 स्थानों पर सौंपी जाएंगी जिसमे गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर शामिल नहीं हैं।
इसके अंतर्गत गृह मंत्रालय की ओर से विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है। पूर्व में भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा डॉक्टर, फार्मासिस्ट, शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी तथा पैरामेडिकल पदों को भी भरा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को पूरे भारत में 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत नवनियुक्त भर्तियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे: कार्मिक मंत्रालय pic.twitter.com/HiSd11Py82
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें अपने ज्ञान, कौशल और दक्षताओं को बढ़ाने के लिए igotkarmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म पर अन्य पाठ्यक्रमों का पता लगाने का अवसर भी मिलेगा।