नई दिल्ली : आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस यानी 75 साल पूरे होने पर इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 का खाका प्रस्तुत किया।
लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार देश को संबोधित करकरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विषयों पर अपनी बात राखी उन्होंने कहा राजनीति में परिवारवाद नहीं चलेगा।
भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण.. पीएम मोदी की 67 बातों पर 67 बार तालियां
#67Claps #PMModi #PMModiSpeech https://t.co/xMGFu1KRpI— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 15, 2022
नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया, डिजिल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसे बड़े लक्ष्यों पर चलते हुए देश के भविष्य का खाका खींचा। प्रधानमन्त्री का भाषण 80 मिनट चला और इस बीच जम कर तालिया बजीं।