कोरोना वायरस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन पर भी हमला किया है। बोरिस जानसन भी कोरोना पाज़ेटिव पाए गए हैं।
ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के बाद अब इस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उनके भीतर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस देश के चीफ मेडिकल आफिसर की सलाह पर बोरिस जानसन का टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनके भीतर कोरोना पाज़िटिव पााय गया। बताया गया है कि इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन, आइसोलेशन में रह रहे हैं
इसस पलहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने संसार की सभी सरकारों से एक साथ मिलकर कोरोना वायरस का मुक़ाबला करने का आह्वान किया था। बोरिस जानसन ने वीडियो कान्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले गुट-20 सम्मेलन में भाग लेते हुए गुट-20 के सभी सदस्य देशों से मांग की है कि वे सब मिलकर कोरोना वायरस का मुक़ाबला करें। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के मुक़ाबले में दुनिया से एकजुट होने की अपील एसी स्थिति में की है कि जब इस देश के अस्पतालों के संघ ने कोरना वायरस के कारण ब्रिटेन के अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक ही नहीं बल्कि विस्फोट हो चुकी है।
ज्ञात रहे कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है जो 1200 हो गई है। वहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 578 हो चुकी है।