एंथनी अल्बनीज को दोबारा ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री चुने जाने पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि वे अल्बनीज के साथ मिलकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह जीत ऑस्ट्रेलियाई जनता के भरोसे को दर्शाती है।
भारत के साथ उनकी रणनीतिक सोच और सहयोग आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बना सकती है। उन्होंने इंडो-पैसिफिक (हिंद-प्रशांत) क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाए जाने की बात भी कही।
अपनी जीत के बाद अल्बनीज ने ‘एक्स’ पर लिखा, “धन्यवाद, ऑस्ट्रेलिया।” एंथनी अल्बनीज की जीत को कई मायनों में ऐतिहासिक कहा जा रहा है। पिछले 21 वर्षों में वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने हैं जिन्हें लगातार दूसरी बार तीन साल का कार्यकाल मिला है।
अल्बनीज की लेबर पार्टी ने संसद की 151 सीटों में से मज़बूत बहुमत हासिल किया है, जबकि आमतौर पर दूसरे कार्यकाल में सीटों की संख्या कम हो जाती है। 2004 के बाद यह ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटा है।
सिडनी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अब अपने मूल्यों और जनता की प्रेरणा से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई जनता ने भविष्य की चुनौतियों का सामना एकजुट होकर करने का फैसला किया है।
चुनाव प्रचार के दौरान अल्बनीज का प्रदर्शन विपक्ष की तुलना में अधिक प्रभावशाली रहा। विपक्षी लिबरल पार्टी और उसके नेता पीटर डटन ने चुनाव में हार स्वीकार कर ली है। पीटर पिछले 24 वर्षों से सांसद थे, लेकिन इस बार वे अपनी सीट भी हार गए।
इस ऐतिहासिक चुनाव नतीजे से साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई जनता ने अल्बनीज और उनकी नीतियों में फिर से भरोसा जताया है, जिससे उन्हें देश के अहम कानूनों को लागू करने में आगे आसानी हो सकती है।