सूबे की राजधानी लखनऊ में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने को लेकर सपा और प्रदेश सरकार आमने-सामने आ गए।
सपा कार्यकर्ता और अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और एलडीए ने सख्त व्यवस्था की है। सपा मुख्यालय सहित अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश यादव ने जेपीएनआईसी के मेन गेट पर लगाई जा रही टिन का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।
अपनी पोस्ट में इस काम को निंदनीय बताते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है-
‘ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल
श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार
भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है।’
आगे वह लिखते हैं- ‘भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आज़ादी में भाग लिया था। ये देश की आज़ादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है।’
सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाकर अखिलेश यादव रात को जेपीएनआइसी पहुंचे जहाँ गेट को टीन शेड लगाकर बंद किये जाने पर काम चल रहा था। इस पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आरोप है कि प्रदेश की योगी सरकार जेपीएनआइसी को बेचना चाहती है। अखिलेश ने आगे कहा कि इसी लिए निर्माण कार्य का बहाना किया जा रहा है।
इस बीच अखिलेश को जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कही गई है।लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जेपीएनआइसी जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी करते हुए इसे सुरक्षा कारणों से रोका जान बताया है।
जिसमे कहा गया है जेपीएनआइसी एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री फैली हुई है और बारिश के कारण कीड़े-मकोड़ वहां होने की संभावना है। पत्र में आगे कहा गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जिसके चलते उनका यहाँ जाना सुरक्षित और उचित नहीं है।
अखिलेश यादव का कहना है कि हम लोग जयप्रकाश नारायण की जयंती हर साल मनाते हैं लेकिन, पता नहीं सरकार हमें क्यों रोक रही है। अखिलेश यादव ने अपने आवास के बाहर एक गाड़ी में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, राजेंद्र चौधरी सहित सपा के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जैसे ही पुलिस हटेगी हम फिर से जयंती मनाएंगे। अखिलेश ने आगे कहा कि यह सरकार गूंगी बहरी है। सरकार को विनाशी बताते हुए इन्हें कोई भी चीज अच्छी नहीं लगती, यह सिर्फ विनाश ही करते हैं।