देश में एक दिन में कोरोना वायरस इन्फेक्शन के 11,109 नए मामले सामने आये है। तेज़ी से बढ़ रही इस संख्या बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,97,269 हो गई। बीते 236 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ इस समय देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है। देश में अभी 49,622 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है।
कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है। उपचार के बाद अभी तक कुल 4,42,16,586 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक़ देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक दी जा चुकी हैं।
कोरोना के ऐक्टिव मामले 50 हजार के करीब, एक दिन में 11 हजार पॉजिटिव; कब आएगी कमी#coronavirusindia #CoronaUpdate https://t.co/ydI0wg7NEn
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 14, 2023
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से दिल्ली तथा राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई।