यमुना प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को फिल्म सिटी के पहले चरण की भूमिका पर पजेशन दिया जाएगा। इसी माह फिल्म सिटी शिलान्यास किया जाएगा। बोनी कपूर की बेव्यू कम्पनी तथा भूटानी समूह इसका निर्माण करा रहे हैं।
यमुना प्राधिकरण सेक्टर 21 में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाए जाने की तैयारी है। इस फिल्म सिटी का निर्माण बोनी कपूर की बेव्यू कम्पनी व भूटानी समूह की ओर से किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण में एक हज़ार हेक्टेयर में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। पहले चरण में यहाँ 230 हेक्टेयर में फिल्म सिटी का निर्माण होना है। जिसमें सीएम योगी के शामिल होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को रियल एस्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा के सहयोग से इस परियोजना के पहले चरण के निर्माण का ठेका 27 जून 2024 को दिया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस फिल्म सिटी का शिलान्यास शीघ्र ही करेंगे। इसका निर्माण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर 21 में हो रहा है।
पहले चरण में फिल्म सिटी केलिए फिल्म स्टूडियो फिल्म इंस्टीट्यूट, एक्टिंग का इनडोर और आउटडोर वर्कशॉप, मनोरंजन पार्क, होटल, हॉस्पिटल, विला सहित फिल्म निर्माण से जुड़े हुए सभी इक्विपमेंट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 230 हेक्टेयर में व्ववस्था की जाएगी।
पहले चरण के निर्माण में 40% कमर्शियल जबकि 60% फिल्म इंस्टीट्यूट, सेट लगाना, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आर्टिस्ट के रहने की व्यवस्था, अस्पताल व विला जैसा कंस्ट्रक्शन किया जाना है। इसकी विस्तृत जानकारी प्रजेंटेशन देने के बाद साझा की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मंगलवार को इंटरनेशनल फिल्म सिटी का प्रजेंटेशन दिया जाएगा। फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इसका शिलान्यास हो सकेगा। दरअसल कुम्भ के चलते इसे आगे बढ़ाया गया है।