टोक्यो 25 अगस्त : जापान सरकार कोविड-19 के डेल्टा संस्करण के प्रसार के मद्देनजर देश के आठ और प्रांतों में आपातकाल का विस्तार करने की तैयारी में है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आठ और प्रांत में आपातकाल के विस्तार के साथ ही ऐसे प्रांतों की संख्या 21 हो जायेगी जो देश के 47 प्रांतों का करीब आधा हिस्सा होगा।
जापान के आर्थिक व्यवस्था मामलों के मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने कहा कि आपातकाल विस्तार के प्रस्ताव को आज सरकारी टास्क फोर्स की बैठक में औपचारिक रूप से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।