प्रशांत किशोर का पल्टूराम प्रकरण लगातार चर्चा में छाया है। इस मामले पर मीम की भी बाढ़ आ गई है। मात्र 18 महीने में दो बार पार्टी बदलने वाले नितीश कुमार पर इस बार प्रशांत किशोर की टिपण्णी हैरान करने वाली है।
प्रशांत किशोर इस बात का दावा करते हैं कि अगर किसी एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे नीतीश कुमार हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज अपनी बात कही। उनका कहना है कि यह आदमी चतुर नहीं, निहायती धूर्त है। साथ ही उन्होंने नितीश कुमार पर बिहार के लोगों को ठगने का आरोप भी लगाया है।
प्रशांत किशोर के मुताबिक़ आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू के 20 विधायक भी नहीं आएंगे। आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उनका कहना था कि आप लिखकर रखिए कि नितीश कुमार अब चाहे जिस गठबंधन में लड़े या बीजेपी के साथ लड़े, अगली बार विधानसभा चुनाव में इनके 20 से कम विधायक चुन कर आएंगे।
#PrashantKishor ने दावे के साथ कहा कि अगर किसी एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे #NitishKumar हैं। https://t.co/ai2UImoMWs
— Navjivan (@navjivanindia) January 30, 2024
उन्होंने कहा कि नितीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं, लेकिन, ये आदमी चतुर नहीं निहायत धूर्त आदमी है। जो पूरे बिहार की 13 करोड़ की जनता को मूर्ख बनाकर ठग रहा है। बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है।
आगे प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जनता आज असहाय महसूस कर रही है। अगले चुनाव में बिहार की जनता ब्याज समेत इनका हिसाब करेगी।