अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट यूजी रिज़ल्ट देर रात जारी किया गया। एनटीए द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक़ 720 में से 720 नंबर लाने वाले प्रभंजन ने टॉप किया है।
देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने वाली इस परीक्षा में तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया। अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए 20 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स ने नीट यूजी का इम्तिहान दिया था।
ये परिणाम नीट यूजी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विस्तृत जानकारी के साथ जारी किये गए।नीट यूजी 2023 के रिज़ल्ट के साथ, एनटीए ऑल इंडिया रैंक के टॉपर्स, कट-ऑफ पर्सेंटाइल और फाइनल आंसर शीट भी जारी कर दी है।
घोषित हुआ 20 लाख मेडिकल कैंडिडेट्स का नीट यूजी रिजल्ट, प्रभंजन और बोरा वरुण बने टॉपर#NEETresult2023
https://t.co/VFCrqQk38G— AajTak (@aajtak) June 13, 2023
2023 की इस परीक्षा में करीब 20 लाख 87 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें से 11.45 लाख बच्चों ने क्वालिफाई किया है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख जबकि राजस्थान में एक लाख से अधिक स्टूडेंट ने परीक्षा उत्तीर्ण की। टॉपर स्टूडेंट्स में टॉप 50 में 10 लड़कियों ने अपना दबदबा कायम किया है।
एनटीए ने इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।#UttarPradesh #NEETresult2023 https://t.co/7V8FOjS5Rp
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 13, 2023
मणिपुर को छोड़कर देश के बाक़ी राज्यों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा 07 मई 2023 को आयोजित की गई थी। मणिपुर से परीक्षा देने वाले 8,753 उम्मीदवारों के लिए 11 शहरों में 06 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। सभी परीक्षार्थियों के परिणाम एक साथ वेबसाइट पर जारी किये गए हैं।
नीट यूजी का इम्तिहान अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया गया था।