दिग्विजय सिंह को लेकर भोपाल में फिर बवाल हो गया है। भोपाल में कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह के खिलाफ़ पोस्टर चिपकाये गये हैं। जिसमें दिग्विजय सिंह को मंदिरों में आने ना देने की बात लिखी गई है। आपको बता दें मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया था
पोस्टर भोपाल के कई मंदिरों के सामने चिपकाये गये हैं। परशुराम मंदिर, हनुमान मंदिर और साईं मंदिर समेत कई मंदिरों के सामने ऐसे पोस्टर चिपकाये जाने की ख़बर है।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, इन पोस्टर को इसी बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। अपने बयान में दिग्विजय सिंह ने कहा था ” जिन लोगों ने सनातन धर्म को बदनाम किया है, उन्हें भगवान भी माफ नहीं करेगा। आज भगवा पहनने वाले लोग चूरन बेच रहे हैं। भगवा वस्त्र पहने लोग रेप कर रहे हैं।”
उनके बयान पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है..बीजेपी नेता राजेश कुमार ने कांग्रेस के सीनियर लीडर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं शहर के अंदर रात के अंधेरे में दिग्विजय सिंह के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं।