पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य में सांप्रदायिक सछ्वाव बिगाडऩे वालों के खिलाफ तल्ख नजर आये और कहा कि पूजा भडक़ाऊ नहीं होनी चाहिए।
कुमार ने यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सात सामाजिक पापकर्मों में से एक‘त्याग के बिना पूजा’का संदर्भ देते हुये एक बार फिर राज्य में सछ्वाव बिगाडऩे वालों को चेतावनी दी और कहा कि पूजा भडक़ाऊ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बिहार की विशेषता है कि यहां झगड़े होते हैं लेकिन उसे कभी सांप्रदायिक दंगे में तब्दील होने नहीं दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष दशहरा और मुहर्रम एक साथ पडऩे पर लोगों ने सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के संबंध में अपील करते हुये कहा, कुछ‘इधर-उधर’के लोग फिर से भडक़ाने और उत्तेजना फैलाने का प्रयास करेंगे लेकिन राज्यवासियों से मेरी प्रार्थना है कि वे उनकी साजिशों का शिकार न हों और प्रेम और सछ्वाव के साथ त्योहार मनायें।