बुलन्दशहर 04 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शिकारपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि निलंबित अधिकारी को कार्य में चुस्ती लाने और पैदल गश्त पर निकलने के लिये कई बार लिखित रूप से कहा गया था जिसे उन्होने नजरअंदाज कर दिया।
इस बीच गुरूवार शाम शिकारपुर कस्बे में सर्राफ अतुल मित्तल के साथ लूट की घटना हो गयी जिसे रोकने में पुलिस विफल रही। उन्होने कहा कि अगर थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पहले से ही सतर्कता बरतते तो इस वारदात को रोका जा सकता
उन्होने बताया कि अपराध नियंत्रण में पूर्ण रूप से विफल रहने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक शिकारपुर योगेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।