लखनऊ : कोरोना काल में उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है।उत्तर प्रदेश पुलिस टेलीकॉम में सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व वर्तमान में पी ए सी मुख्यालय में कार्यरत हैं। अनूप मिश्रा हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए बताते हैं कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में शहरवासियों को कोरोना संक्रमण एवम अन्य रोगों के कारण अपने साथ अपने पारिवारिक जनों को बीमारी से निजात दिलाने के लिये बेड, वेंटीलेटर और ऑक्सिजन जैसी समस्याओं का हल तलाशने के लिये पूरी तरह से तत्पर है और कड़ी मेहनत कर रहा है।
“आइये इस मुसीबत की घड़ी में हम आप एक दूसरे का सहारा बनें ….” इसी उद्देश्य से सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा बाल चौपाल और निजी डॉक्टरों के सहयोग से ” एक दूजे के लिये… स्ट्रेस सॉल्यूशन्स मेडी हेल्प लाइन ” की शुरुआत की गई जिसका हेल्पलाइन नंबर 9918317707 है।
बीमारी की वजह से होम आइसोलेट लोगों को पैनिक होने से बचाने के साथ अन्य मुश्किलों से बचाने के लिए निजी डॉक्टरों के सहयोग से ” एक दूजे के लिये – स्ट्रेस सॉल्यूशन्स ग्रुप ” मेडी हेल्पलाइन नाम से हेल्पलाइन की शुरूआत की है। इसके तहत अनूप मिश्रा अपूर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर के संयोजन और डॉक्टर पी .के . गुप्ता के मार्गदर्शन में व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में शामिल हैं –
मनोचिकित्सक डॉ. प्रशांत नातू (फिजीशियन )
डा. शाश्वत सक्सेना ( मनोचिकित्सक),
डा. अशोक मणि त्रिपाठी ( ENT )
डा. प्रांजल अग्रवाल ( फिजिशियन )
डा. शाश्वत विद्याधर ( फिजीशियन)
डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव (फिजीशियन )
डा. नीरज अवस्थी (होम्योपैथी)
डा. ज्ञानेन्द्र शर्मा जी( आर्युवेदिक)
सहित शहर के कई मशहूर निजी चिकत्सकों, मनोचिकित्सकों और मनोविशेषज्ञों को शामिल किया गया है।
कोरोना ग्रसित मरीज और उनके सहयोगी पारिवारिक जन रोग और अपनी शंका से जुड़े सावला करते हैं जिनका उत्तर डॉक्टरों द्वारा टेली कंसल्टिंग द्वारा दिया जाता है, आवश्यकता पड़ने पर मरीज से डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिये संपर्क करके आवश्यक चिकित्सीय सलाह देते हैं।
- 24 अप्रैल से शुरू हुई ये हेल्पलाइन किस तरह काम कर रही है –
- हेल्पलाइन में कॉल करने का समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक
- व्हाट्सएप के जरिये 24 घण्टे में किसी भी समय भी मैसेज करके सहयोग हेतु सम्पर्क कर सकते हैं