नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा- ‘‘शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन।
शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2022
प्रधानमंत्री बुधवार शाम को शहीद दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में विप्लवी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित भी करेंगे।
आज ही के दिन ब्रिटिश हुकूमत द्वारा भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद फांसी पर लटका दिया गया था। उनकी शहादत की याद में 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।