प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यूक्रेन की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा फ़रवरी 2022 में रूसी सेना के यूक्रेन के आक्रमण के बाद पहली यात्रा होगी।
इससे पहले इटली के जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी। इस मुलाक़ात में मोदी ने यूक्रेन संघर्ष को बातचीत और कूटनीति से हल करने की अपील भी की थी। इसके बाद मोदी को 2024 का लोकसभा चुनवा जीतने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बधाई भी दी थी।
भारत के प्रधानमंत्री को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन आने के लिए दावत दी थी। खबर है कि पीएम मोदी ने उनका यह न्योता स्वीकार कर लिया है और अगस्त के महीने में वह का यूक्रेन दौरे पर जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर निकल सकते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का पक्ष बिलकुल स्पष्ट रहा है। उनका कहना है कि इस संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के ज़रिए हल करना होगा और भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान करने के लिए तैयार है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की दो दिवसीय यात्रा पर थे। पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी ने 8 जुलाई को मास्को की यात्रा की थी।
इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी को पुतिन द्वारा रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।