आज ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस का आगाज हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम ट्रिपल आईटी परिसर का शुभारंभ और बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास करेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर रैली स्थल इंदिरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। अपनी बात में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं। ट्रेन के सपने को उन्होंने पहाड़ के लोगों के लिए सपने की तरह बताया।
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के अलावा भानुपल्ली से बिलासपुर रेललाइन काम हो रहा है। प्रधानमंत्री अगले नौ दिनों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते यह भाजपा के केंद्रीय नेताओं के ये दौरे बेहद अहम बताए जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी रवाना किया। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे। pic.twitter.com/cfdPuI1NG7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
प्रधानमंत्री सहित भाजपा हाईकमान की हिमाचल में बढ़ती सरगर्मियां पार्टी की पूरी मजबूती और ताकत के साथ चुनावी जंग लड़ने के संकेत दे रही है। इसी कड़ी में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर भी पार्टी हाईकमान का पूरा फोकस है। यहाँ 17 सीटों वाले संसदीय क्षेत्र की 11 सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा है। पार्टी का इरादा इस बार पूरे संसदीय क्षेत्र में क्लीन स्वीप कर भगवा फहराने का है।