नई दिल्ली : अपने काम को लेकर हमेशा सख्त रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल से पिछले तीन माह की यात्राओं का ब्योरा मांगा है। जानकारी के मुताबिक पीएमओ ने इस काम को लेकर मंत्रियों से समन्वय की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को दी है। PM
प्रधानमंत्री ने इस रिपोर्ट को सोमवार तक जमा करने के निर्देश दिए है। इस रिपोर्ट में मंत्रियों से उनसे नोटबंदी और कैशलेस के प्रचार के बारे में पूछा गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि वे सभी अपने क्षेत्रों में जाकर नोटबंदी और कैशलेस से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को बताएं ।
वहीं सभी मंत्रियों को पिछले 3 महीने के दौरान उनकी शहर से बाहर की यात्रा के कार्यक्रमों का विवरण देने को कहा गया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर रही है, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे जनता से संवाद करना चाहते हैं।