दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का आंदोलन कल पुलिस ने जबरन समाप्त कर दिया। यहाँ मौजूद प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ दिए हैं। साथ ही यहाँ से सारा सामान हटाकर धरना स्थल को खाली कर दिया है। पहलवानों को हिरासत में लेने के दौरान उनके साथ ज़बरदस्ती हुई है। ऐसे में कई खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में आए हैं।
बीते चार माह में दिल्ली के जंतर मंतर पर ये पहलवान दो बार धरना दे चुके हैं। तकरीबन चार महीने के अंतराल ये पहलवान दो बार दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठ चुके हैं। पहली बार ये पहलवान जनवरी में धरने में बैठे थे, उस समय तीन दिन के अंदर धरना खत्म हो गया था। मांगे पूरी न होने पर पहलवान अप्रैल में दूसरी बार धरने पर बैठे और यह धरना तकरीबन 36 दिन बाद खत्म हुआ है।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनवरी में पहलवानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। तब पहलवानों ने तीन दिन के अंदर अपना धरना वापस ले लिया था। अप्रैल तक बृजभूषण सिंह पर कोई कार्रवाई नहोने पर पहलवान दूसरी बार धरने पर बैठे। इस बार धरना 36 दिन तक मगर दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को गिरफ्तार करते हुए धरना स्थल से उनके टेंट हटा दिए। अभी तक पहलवानों की मांग पूरी नहीं हुई है।
पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमे उनके साथ होने वाली ज़बरदस्ती साफ नज़र आ रही है। ऐसे में कई खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में आये हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना मत व्यक्त किया है।
यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है | There has to be a better way to deal with this. https://t.co/M2gzso4qjX
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 28, 2023
क्रिकेट खिलाडी इरफ़ान पठान ने इसे अफसोसनाक बताते हुए जल्द से जल्द हल किये जाने की बात कही है।
I’m so sad to see the visuals of our Athletes…. Please solve this ASAP 🙏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 28, 2023
फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने भी इसे गलत बताते हुए उम्मीद जताई है कि पूरे मामले का आंकलन वैसे ही किया जायेगा जैसे किया जाना चाहिए।
https://twitter.com/chetrisunil11/status/1662866657159811073