इजरायली और फिलिस्तीनी महिलाओं ने संयुक्त शांति मार्च निकाला। इस मार्च का आयोजन वेस्ट बैंक में चल रही झड़पों में जान-माल के बड़े पैमाने पर नुकसान से चिंतित होकर किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि इजरायली और फिलिस्तीनी महिलाओं ने वेस्ट बैंक में एक साथ प्रदर्शन किया है।
अरब मीडिया के मुताबिक, सैकड़ों इजरायली और फिलिस्तीनी महिलाओं ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के दो स्थानों अल-कुद्स और डेड सी में शांति रैली निकाली। शांति मार्च में शरीक इन महिला प्रतिभागियों ने शांति के प्रतीक के रूप में सफेद छाते उठा रखे थे।
‘हमारे बच्चों को मारना बंद करो, हम शांति चाहते हैं’ जैसे नारे लगाने वाली इन महिलाओं के हाथों में बैनर थे। बैनरों पर लिखा था कि हम युद्ध के लिए बच्चे पैदा नहीं करते।
Palestinian and Israeli women unite, marching for peace in Jerusalem today, in a collaborative effort co-sponsored by Israel's Women Wage Peace and the Palestinian group Women of the Sun.🕊️🤝 https://t.co/y2hCAARsAw
— The Jerusalem Post (@Jerusalem_Post) October 4, 2023
यह पहली बार है कि इजरायली और फिलिस्तीनी महिलाओं ने संयुक्त रूप से शांति को चुनते हुए वेस्ट बैंक में एक साथ प्रदर्शन किया है। इस पर महिला प्रतिभागियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दोनों तरफ की मां-बहनें दुखी हैं।
रैली का आयोजन एलायंस फॉर मिडिल ईस्ट पीस द्वारा किया गया था। बताते चलें कि इस साल दोनों देशों के मध्य होने वाली झड़पों और हमलों में 243 फ़िलिस्तीनी और 32 इज़रायली मारे गए हैं।