अहमदाबाद, पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें खरीदने की कोशिश की है. पटेल के मुताबिक उन्हें एक करोड़ रुपये की पेशकश की गई. बता दें कि नरेंद्र पटेल रविवार शाम 7 बजे ही बीजेपी में शामिल हुए थे और रात में 11 बजे उन्होंने मीडिया को बताया कि BJP ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए का पेशकश की है. नरेंद्र पटेल के मुताबिक उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे.
पाटीदार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र पटेल 10 लाख रुपए नकद लेकर मीडिया के सामने आए. हार्दिक पटेल के गुट का कहना है कि वे धीरे-धीरे सबूत सामने लाएंगे. वहीं कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी लगातार लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने बताया कि राज्यसभा सदस्यता के चुनाव में भी बीजेपी ने खरीद-फरोख्त की कोशिश हुई थी.
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि बीजेपी यही जोड़-तोड़ की राजनीति करती आई है. जिस तरह गुजरात मॉडल का भांडा फूटा है और गुजरात की जनता सड़कों पर आई है, उसके बाद बीजेपी और भी लोगों को खरीदने की कोशिश करेगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पाटीदार समाज के दो नेता रेशमा पटेल और वरुण पटेल पहले ही BJP में शामिल हो चुके हैं. जबकि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है. वहीं हार्दिक पटेल ने बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को सशर्त समर्थन देने की बात कही है.
www.naqeebnews.com